चम्पावत में अधेड़ ने गटका जहर , हायर सेंटर रेफर
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले में एक अधेड़ ने अज्ञात कारणों से जहर गटक लिया । बतया जा रहा है , रविवार को चम्पावत जिले के टनकपुर क्षेत्र में एक ग्रामीण ने अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ गटक लिया । हालत बिगड़ने पर परिजन उसे उपचार के लिए उप जिला अस्पताल टनकपुर लेकर पहुंचे । अस्पताल पहुंचने पर उसका उपचार शुरू किया गया , लेकिन हालत बिगड़ने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया । मिली जानकारी के मुताबिक विषाक्त पदार्थ सेवन करने के बाद 45 वर्षीय कमलेश पुत्र बाबूलाल , निवासी - ग्राम खेतखेड़ा , टनकपुर , जिला - चम्पावत को परिजनों द्वारा उप जिला अस्पताल टनकपुर लाया गया । अस्पताल में उसका उपचार शुरू किया गया , लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया । बताया जा रहा है 45 वर्षीय कमलेश ने अज्ञात कारणों से विषाक्त पदार्थ का सेवन किया था ।