चम्पावत में कार हुई बेकाबू , एक को रौंदा
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के लोहाघाट नगर में एक बेकाबू कार ने एक व्यक्ति को रौंद दिया । घटना शनिवार देर शाम की है , जब नगर के पिथौरागढ़ रोड में एक बेकाबू इनोवा कार ने पैदल चल रहे रोडवेज कर्मी को टक्कर मारकर घायल कर दिया । लोगों का कहना है , चालक ने एक बार टक्कर मारने के बाद फिर दुबारा टक्कर मारी । चालक की हरकतों को देखते हुए आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया , फिर घायल को अस्पताल ले जाया गया । पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है ।