दर्दनाक : नैनीताल के ओखलकांडा में हुआ दर्दनाक हादसा
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
नैनीताल ( Nainital ) - जिले से एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आ रही है । नैनीताल जिले के दूरस्थ क्षेत्र ओखलकांडा में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया । मिली जानकारी के मुताबिक , कौन्ता - पटरानी मोटर मार्ग पर एक बारात से लौट रही बुलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई । इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई , जिनमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं । बताया जा रहा है , हादसे में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार , वाहन में कई लोग सवार थे । हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया । घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है , जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है । मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है । सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है । स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे को लेकर गहरी नाराजगी जताई है । उनका कहना है कि ओखलकांडा क्षेत्र में पहले भी कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं , लेकिन जिला प्रशासन ने अब तक सड़क सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है । ग्रामीणों के मुताबिक दुर्गम क्षेत्रों में सड़कों की खराब हालत , सुरक्षा दीवारों का न होना और नियमित निगरानी की कमी के चलते हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है । हादसे के बाद एक बार फिर से यह सवाल खड़ा हो गया है कि कब तक दुर्गम क्षेत्रों की उपेक्षा होती रहेगी और कब तक सड़कों की बदहाली मासूम जानें लेती रहेगी ?