श्री सिद्ध धाम गगरचूला में श्रीमद भागवत कथा शुरू
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
कुमाऊं - अंतर्गत चम्पावत जिले के श्री सिद्ध धाम गगरचूला में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हो चुका है । पाटी के गगरचूला के सिद्ध मंदिर में होने वाला ये आयोजन 26 मई से 2 जून तक चलेगा । इस कार्यक्रम में 1 जून की रात जागरण आयोजित होगा औऱ 2 जून को प्रसाद वितरण व भंडारे का साथ समापन होगा । श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के कथावाचक आचार्य विवेकानंद जोशी होंगे । क्षेत्रीय लोगों ने श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में अधिक संख्या में आकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है ।