निःशुल्क बाल रोग व चर्म रोग चिकित्सा शिविर शुरू
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के लोहाघाट अद्वैत आश्रम मायावती के धर्मार्थ चिकित्सालय में जन सेवा की कड़ी को जारी रखते हुए आज से विशेष बाल रोग एवं चर्म रोग चिकित्सा शिविर शुरू हो गया है । ये शिविर 14 मई तक चलेगा । शिविर का शुभारंभ चिकित्सालय के प्रभारी ने स्वामी विवेकानन्द की परिकल्पना नर को नारायण मानकर उनकी सेवा करते आ रहे स्वामी एकदेवानन्द महाराज ने किया । उन्होंने नागपुर से आये महाराष्ट्र के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अंशुमान चौहान , चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ उदय चौरसिया को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि - उन्हें ऐसे चिकित्सक सेवार्थ मिले हैं , जिन पर हमें गर्व है । यह चिकित्सक अपने पेशे में इतने माहिर है कि , उनसे मिलने के लिए जहाँ नागपुर में लंबी लाइनें लगानी पड़ती है आज वही चिकित्सक यहाँ रोगियों के आने का इंतजार कर रहे है । आज प्रथम दिन दर्जनों लोगों ने शिविर का लाभ उठाया । चिकित्सकों द्वारा ऐसे उपचार किये जा रहे है , जिसमें गरीब रोगी तो बाहर जाने की सोच भी नही सकता । जो लोग जाने की सोच भी रहे है उनकी जेब खाली हो जाएगी ।
[b]फ़ोटो -[b] विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ अंशुमान चौहान एवं डॉ उदय चौरसिया ।