चम्पावत के पाटी में लगने वाला स्वास्थ्य शिविर स्थगित
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के पाटी विकासखंड परिसर में रेडक्रॉस सोसाइटी चम्पावत की ओर से 8 मई को लगने वाला वृहद स्वास्थ्य शिवर स्थगित हो चुका है । बताया जा रहा है , डाक्टरों के चारधाम यात्रा में ड्यूटी पर जाने के बाद , पाटी में आयोजित होने वाले वृहद स्वास्थ्य शिविर के लिए डॉक्टर उपलब्ध नहीं हो सके । जिस वजह से विकासखंड परिसर पाटी में आयोजित होने वाला वृहद स्वास्थ शिविर स्थगित कर दिया गया है ।