बड़ी खबर : देहरादून में बजा एयर रेड सिग्नल , लोगों को पहुंचाया सुरक्षित स्थानों पर
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
देहरादून ( Dehradun ) - पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज देशभर में कई जगहों पर मॉक ड्रिल हो रही है । इसी क्रम में उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में भी प्रशासन और सिविल डिफेंस की ओर से मॉक ड्रिल की गई । देहरादून में शाम करीब 4ः12 बजे एयर रेड सायरन बजे तो पुलिस और एसडीआरएफ अलर्ट हो गई । इस दौरान पुलिस ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया । इस मौके पर शहर में आराघर चौकी , धारा चौकी , एनआईईपीवीडी , कलेक्ट्रेट और लक्खीबाग पुलिस चौकी पर लगे एयर रेड सायरन बजाए गए । पुलिस ने बड़े - बड़े आवासीय भवनों और सरकारी भवनों से लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का अभ्यास किया । यहां , मॉक ड्रिल के दौरान भविष्य में होने वाले खतरों से भी लोगों को आगाह किया गया है । एयर रेड सिग्नल के समय लोग किस तरह अपनी जान बचा सकते हैं , यह सब जानकारी इस मॉक ड्रिल में दी गई । इसके साथ - साथ ब्लैक आउट होने पर लोग किन - किन वस्तुओं को अपने पास रखें और किन चीजों से परहेज करें , इस सब के लिए जनजागरूकता शुरू की जाएगी । इसे लेकर स्थानीय पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है ।