बॉर्डर इलाकों में सेना गांव करवा रही है खाली
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
जम्मू - कश्मीर ( Jammu And Kashmir ) - भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख असीम मुनीर के साथ - साथ पाक सेना बौखलाई हुई है । पाक सेना की तरफ से बॉर्डर पर लगातार गोलीबारी की जा रही है । पाकिस्तान पूरी तरह बौखला गया है ।आतंकिस्तान की नापाक हरकत , निर्दोष लोगों की ले रहा है जान -
पाक ने कायराना हरकत करते हुए अब भारतीय नागरिकों को निशाना बनाया है । पाक ने नापाक हरकत करते हुए , पुंछ , राजौरी , उरी और तंगधार में तोपखाने और मोर्टार से भारतीय नागरिकों को निशाना बनाया , जिसमें दर्जनभर से अधिक भारतीय लोगों ने जांन गंवाई है । इसके साथ -साथ दर्जनों लोग घायल हैं ।हमने कई जंग देखी हैं , हम डरते नहीं डट जाते हैं -
बॉर्डर पर लगातार चल रही गोलीबारी को देखते हुए , बॉर्डर पर बसे गावों को भारतीय सेना द्वारा खाली कराया जा रहा है । सियालकोट में भी लोगों को सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है , हालांकि लोगों ने कहा कि हम ऐसी गोलीबारी से डरने वाले नहीं है ।सियालकोट के लोग कह रहे हैं - हम बॉर्डर पर रहने वाले लोग हैं , हमने कई युद्ध देखे हैं । पाकिस्तान के सियालकोट से सटे बार्डर पर भारतीय इलाके में पाकिस्तानी गोली बारी के बावजूद लोग डटे हुए हैं । सांबा सेक्टर के नांगा गांव के सरपंच मंजीत सिंह ने कहा कि , हम बार्डर पर रहने वाले हैं । हमने कई जंग देखी हैं , हम डरने वाले नहीं बल्कि डटने वाले हैं । वहीं गांव की महिलाओं ने कहा हम कुछ दिनों के लिए स्कूल में रहने जा रहे हैं । ऐसा करना हमारी मजबूरी है , हम डरने वाले नहीं है । सरकार सभी को सुरक्षित स्थानों पर भेज रही है । पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी के बाद बार्डर के पास बसे गांवों को सुरक्षा की लिहाज से खाली कराया जा रहा है । लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से बसों की व्यवस्था की गई है । इन बसों में बैठी महिलाओं ने कहा कि , हम शहर के स्कूलों में रहने जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से यह जरूरी है कि , हम कुछ दिन के लिए अपने गांव को खाली कर दें । ऐसा करके हम अपने देश और सेना की दुश्मन के खिलाफ लड़ने में मदद कर रहे हैं ।रात भर होती है सेलिंग -
गांव के निवासी अमरीक सिंह ने कहा कि रात के दस बजे के बाद से गोलीबारी शुरू होती है । यह देर रात तक चलती रहती है । उन्होंने कहा कि कभी - कभी सुबह तक गोलीबारी होती रहती है । ऐसे में हमें बंकरों में रहना होता है । सरकार की ओर से बंकर बनाए गए है , इसके साथ लोगों ने भी अपने बंकर बनाए हैं ।