दुर्घटना : उत्तराखंड में हैलीकॉप्टर क्रैश , 7 लोग थे सवार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
संयुक्त रिपोर्ट - बालकराम नौटियाल / सूरज विश्वकर्मा
उत्तरकाशी ( Uttarkashi ) - जिले से बड़ी खबर आ रही है , यहां एक हैलीकॉप्टर के क्रैश होने की सूचना मिल रही है । बताया जा रहा है , गंगगानी के पास नाग मंदिर के समीप एक हैलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया । बताया जा रहा है , सुबह करीब 8:30 बजे भागीरथी नदी के पास हैलीकॉप्टर अचानक अनियंत्रित होकर नाग मंदिर के समीप क्रैश हो गया । मिली जानकारी के मुताबिक , हैली एयरो ट्रॉस कम्पनी के हैलीकॉप्टर में पायलट सहित कुल 7 लोग सवार थे । बताया जा रहा है हैलीकॉप्टर सहस्रधारा से हर्षिल के लिए रवाना हुआ था । सूचना के बाद , आर्मी फोर्स , आपदा प्रबंधन , 108 एम्बुलेंस , मेडिकल टीम , तहसीलदार भटवाड़ी , खंड विकास अधिकारी भटवाड़ी और राजस्व टीम मौके पर पहुंच चुकी हैं । इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत और 2 घायल बताए जा रहे हैं । सभी यात्री मुम्बई और आंध्र प्रदेश के बताए जा रहे हैं ।