बच्चों के बस्ते भारी मिले तो अब खैर नहीं
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
देहरादून ( Dehradun ) - जिन स्कूलों में छात्र - छात्राओं पर भारी बस्ते का बोझ लादा जा रहा है , उन स्कूलों पर शिक्षा विभाग कार्यवाही करेगा । छात्र - छात्राओं पर भारी बस्ते का बोझ लादने वाले स्कूलों के खिलाफ जांच के लिए शिक्षा अफसर अब तराजू लेकर अभियान चलाएंगे । माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ मुकुल कुमार सती ने सभी सीईओ को सभी स्कूलों में बस्ते का वजन का मानक शतप्रतिशत रूप में लागू करने के लिए अभियान चलाने के आदेश दिए हैं । जिन स्कूलों में वजन मानक का उल्लंघन किया जाता है , उन स्कूलों की एनओसी और मान्यता भी निरस्त की जाएगी । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत केंद्र सरकार ने कक्षा के अनुसार बस्ते का वजन तय किया है । कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों के लिए 1.6 किलो से अधिकतम 5 किलो तक ही बस्ते का वजन हो सकता है । लेकिन शिकायत मिली है कि , कई स्कूलों में इन मानकों का उल्लंघन हो रहा है । अब हर जिले में टीम गठित कर निजी स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा । ये टीम तराजू लेकर हर छात्र के बस्ते का वजन करेगी । अगर बच्चों के बस्ते का वजन ज्यादा पाया जाता है तो स्कूलों को नोटिस दिया जाएगा , अगर जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो स्कूलों की एनओसी और मान्यता निरस्त की जाएगी ।