लूट से मिलेगी छूट , अब चम्पावत के इन स्थानों पर लगेंगे वैवाहिक पंजीकरण शिविर
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले में वैवाहिक पंजीकरण के लिए लोग सीएससी केंद्रों की दौड़ लगा रहे थे और जिले के तमाम सीएससी केंद्रों में वैवाहिक पंजीकरण मनमाने रेट पर बनाए जा रहे थे । लेकिन अब इस लूट से जिले के गरीब तबके के लोगों को भारी छूट मिलने जा रही है । जिले में यूसीसी के तहत 9 से 19 मई तक ग्राम पंचायत स्तर पर वैवाहिक पंजीकरण शिविर लगाए जाएंगे । इसके लिए जिला प्रशासन ने रोस्टर जारी कर दिया है । चम्पावत जिले की ग्राम पंचायतों में 19 मई तक लगाए जाने वाले वैवाहिक पंजीकरण शिविरों की तिथि तय कर दी गई है ।यहां लगेंगे वैवाहिक पंजीकरण शिविर -
अब जिले के लोगों को सहूलियत देने के लिए 8 मई को तामली , फागपुर , मनिहारगोठ , ज्ञानखेड़ा , रौंसाल और गोशनी ग्राम पंचायत में शिविर लगाया जाएगा । 9 मई को मंच , चंदनी , तरकुली , मडलक और देवीधुरा में शिविर लगाया जाएगा । 13 मई को बिरगुल , नायकगोठ , बनबसा , गंवाई , बाराकोट और 14 मई को कोट अमोड़ी , गुदमी , टनकपुर , चमदेवल और बरदाखान में शिविर लगेगा । 15 मई को टनकपुर , पचपकरिया , दिगालीचौड़ और वल्सों में शिविर लगाया जाएगा , 16 मई को मोहनपुर , भजनपुर , किमतोली और पाटी में शिविर लगाया जाएगा , 17 मई को बमनपुरी , छतकोट , हरम , पुल्ला , चौड़ापिता और भिंगराड़ा में शिविर लगेगा । 19 मईको रमैला , सिप्टी , दियूरी , चौमेल , कमलेख और मऊ में शिविर लगाए जाएंगे ।जानिए , क्या कहते हैं लोग -
लोगों का कहना है , इन शिविरों के लगने से उन्हें काफी राहत मिलेगी । अब उन्हें लम्बी दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी और अब उनसे सीएससी सेंटर में मनमाने रुपये भी नहीं उसूले जाएंगे । ग्रामीण कहते हैं , वैवाहिक पंजीकरण शिविर को हर पंचायत में लगाना बेहद जरूरी है ताकि लोगों को सहूलियत मिल सके ।जानिए , क्या है सीएससी सेंटरों की वास्तविकता -
चम्पावत जिले में अधिकांश सीएससी सेंटर ऐसे हैं , जो नियमों को ताक में रखते हैं । जिले में कुछ सीएससी सेंटर ऐसे हैं जो वैवाहिक पंजीकरण के लिए 500 रुपये से 800 रुपये तक उसूल रहे हैं । इतना ही नहीं , आय प्रमाण पत्र , स्थाई प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रमाण पत्रों को बनाने में तय मानकों से चार गुना से भी अधिक पैसा लूट रहे हैं । आंखिर इन लोगों को लूट की खुली छूट किसने दी है , आंखिर किसकी शह में चल रहा है लूट का खेल ? लोगों का कहना है , ऐसे सीएससी सेंटरों को चिन्हित कर उनका लाइसेंस निरस्त करते हुए कड़ी कार्यवाही की बेहद आवश्यकता है ।