कुमाऊं के बाराकोट में भू - कटाव से किसानों के खेतों का नुकसान
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
कुमाऊं - के बाराकोट विकासखंड के पड़ासो सेरा गांव में सड़क का पानी सीधे खेतों तक पहुंच रहा है । इससे अब ग्रामीणों की उपजाऊ भूमि को नुकसान हो रहा है । भू - कटाव से ग्रामीणों के खेत बह रहे हैं । ग्रामीणों का कहना है कि सड़क में इकट्ठा हो रहे पानी के लिए निकासी बनाई जाए ताकि इस बरसाती नाले से ग्रामीणों के उपजाऊ खेत सुरक्षित रह सकें । ग्रामीणों ने चेतावनी दी है , स्थानीय कृष्णा अधिकारी , सूरज अधिकारी , लक्ष्मण सिंह , बसंत अधिकारी , भगवान सिंह औऱ बलवंत अधिकारी सहित तमाम लोगों का कहना है , इस समस्या पर शीघ्र काम नहीं किया गया तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे । पहाड़ों में खेती करना किसानों के लिए एक चुनौती है औऱ ऐसे हालातो में उन तक सुविधाएं न पहुंच पाना काफी चिंता की बात है । सरकार अगर चाहती है कि पड़ासों सेरा गांव से पलायन रुके तो ग्रामीणों की समस्याएं सुननी ही पड़ेंगी ।