दुष्कर्म : कुमाऊं में नाबालिग से दुष्कर्म , आरोपी गिरफ्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
पिथौरागढ़ ( Pithoragarh ) - जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आ रहा है । यहां एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है । जिले के थाना - थल में थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति द्वारा तहरीर दी गई कि , योगेश कुमार उर्फ सोनू पुत्र नन्द राम , निवासी - प्रेमनगर थल ने उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ जबरदस्ती शारीरिक शोषण किया है । तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियुक्त योगेश कुमार के विरुद्ध पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया । जिले की पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी डीडीहाट के एस रावत के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थल शंकर सिंह रावत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त को बरड़ बैण्ड , थल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के उपरांत न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।