अजब - गजब : काम कबाड़ का और तस्करी गांजे की
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
अल्मोड़ा (Almora) - एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में नशा तस्करों पर पुलिस की एक और स्ट्राइक । थाना सल्ट टीम की सतर्कता से कल शाम पुष्पा स्टाइल में कबाड़ के कैंटर में 8.50 लाख का गांजा छुपाकर ले जा रहे 02 तस्कर दबोचे गये ।कबाड़ के कैंटर में छुपाया था गांजा
रामनगर के छम्मा और मुरादाबाद के यामीन के कब्जे से 34.145 kg अवैध गांजा बरामद हुआ । तस्कर इस गांजे को कबाड़ के साथ कैंटर में छुपाकर ले जा रहे थे । एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस टीम को ₹5000 के नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया ।ये हैरतअंगेज मामला आया है सामने
लखरकोट से लगभग 400 मीटर पहले एक हैरतअंगेज मामला सामने आया । कैंटर में ऊपर से कबाड़ भरा हुआ था , पुलिस टीम ने भली - भांति चेक कर देखा तो कबाड़ के नीचे 03 बोरों में कुल 34.145 किग्रा अवैध गांजा मिला ।दो तस्कर गिरफ्तार
तत्पश्चात 02 अभियुक्तों शमशेर अली उर्फ छम्मा व मो० यामीन को गिरफ्तार करते हुए , वाहन को सीज किया गया ।अभियुक्तों का विवरण निम्न है -
शमशेर अली उर्फ छम्मा , उम्र 44 वर्ष पुत्र मुन्नू , निवासी - नया झरना प्लाट 16 पीरुमदारा रामनगर , मो० यामीन , उम्र 34 वर्ष पुत्र रियासत हुसैन , निवासी - शाहपुर थाना भोजपुर , मुरादाबाद ।जानिए , पुलिस पूछताछ में क्या बोले तस्कर ?
अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग यह गांजा तनसाली सैंण से खरीदकर रामनगर ले जा रहे थे , जहां यह गांजा एक अन्य व्यक्ति को देना था । जिससे वह उन्हें पैसे देता और उस पैसे को आपस बांट लेते । गांजा बेचने और रामनगर मे जिसको देने जा रहे थे दोनों के बारे में पुलिस द्वारा आवश्यक जानकारी जुटाई जा रही है ।पुलिस की सतर्कता से नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस नशे के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है । इसी क्रम के तहत इस मामले में भी पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया है ।
#AlmoraPolice #GanjaSmuggling #NashaMuktBharat #PoliceAction #CrimeNews #UttarakhandNews #AlmoraNews #NashaTiskar #GanjaCase #PoliceEncounter