बाल विवाह मुक्त उत्तराखंड बनाने के लिए रैली का आयोजन
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के खटोली में बाल विवाह मुक्त उत्तराखंड बनाने के लिए रैली का आयोजन किया गया । सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के निर्देशानुसार / पूर्व अनुमति व प्लान ऑफ एक्शन के तहत P L V दीपक प्रसाद के नेतृत्व में व शिक्षक कुंदन सिंह महर की की अध्यक्षता में सरस्वती इण्टर कॉलेज आनंदपुरी खटोली में DLSA के बैनर तले और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत , विशेष जन जागरूकता अभियान बाल विवाह मुक्त उत्तराखण्ड विशेष अभियान के तहत छात्र - छात्राओं ने कला व पेंटिंग के माध्यम से व जनजागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया ।
#बालविवाहमुक्तउत्तराखंड #जागरूकताअभियान #चम्पावत #उत्तराखंड #बालविवाहप्रतिषेधअधिनियम #जनजागरूकता #बालविवाहरोको #शिक्षाऔरजागरूकता