बड़ी खबर : इंस्पेक्टर पर मुकदमा दर्ज
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
उधम सिंह नगर ( US Nagar ) - जिले की रुद्रपुर निवासी एक महिला ने अपने इंस्पेक्टर पति पर तीन शादियां करने और चौथी शादी की तैयारी करने का आरोप लगाया है । इस मामले में पीड़िता ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा , जिसके बाद पंतनगर पुलिस ने आरोपी इंस्पेक्टर पर दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है ।वर्तमान में पिथौरागढ़ में तैनात है इंस्पेक्टर -
बताया जा रहा है , साल 2019 में महिला का विवाह हरिद्वार निवासी आशुतोष सिंह के साथ हुआ था । अभी आशुतोष सिंह पिथौरागढ़ में तैनात है ।धोखे में की शादी -
पीड़िता वैजयंती चंद ने बताया , विवाह के समय आशुतोष ने खुद को तलाकशुदा बताया था । बाद में पता चला कि उसका पहली पत्नी से तलाक हो चुका था लेकिन दूसरी पत्नी से तलाक नहीं हुआ था और उन्हें एक बेटी भी थी । आशुतोष ने उसे धोखे में रखकर तीसरी शादी कर ली थी और अब इंस्पेक्टर चौथी शादी करने की फिराक में है ।दो बेटियां होने पर ताने देना किया शुरु -
पीड़िता ने बताया कि , उसने शादी के बाद दो पुत्रियों को जन्म दिया , जिसके बाद सास ने बेटा न होने पर ताने देना शुरू कर दिया । पति ने उसे देहरादून के फ्लैट में अकेले रहने के लिए छोड़ दिया और मिलने भी नहीं आया । इस बीच उसे पता चला कि , इंस्पेक्टर पति का महिला कांस्टेबल से प्रेम प्रसंग चल रहा है , जो पिथौरागढ़ में तैनात है । इसके बाद उसने अब मुकदमा दर्ज करवाया है ।