तमंचा कारतूस भी हुए बरामद , फायरिंग मामले में 6 गिरफ्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
हरिद्वार ( Haridwar ) - जिले के ग्राम सराय में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट और फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची । पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए महेश और रंजीत नामक युवकों को हिरासत में लेकर इनके खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा अपराध संख्या 225/2025 , धारा 3(5) , 191(2) , 191(3) , 190 , 109 बीएनएस और 3/25 , 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेजा गया ।अब 6 को फिर किया गिरफ्तार -
एसएसपी हरिद्वार के आदेश क्रम में पुलिस द्वारा प्रकरण में अन्य आरोपितों की तलाश के लिए अलग - अलग टीमें बनाकर संभावित स्थानों पर लगातार छापेमारी की जा रही थी । इसी क्रम में आज दिनांक 12 मई को पुलिस को बड़ी सफलता मिली । पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 06 आरोपित युवकों को अलग - अलग स्थान से हिरासत में ले लिया और एक नाबालिग को संरक्षण में लिया गया ।जानिए , क्या - कयक मिला युवकों के कब्जे से -
युवकों के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर , 02 जिंदा कारतूस , 01 लाठी , 01 बेसबॉल का डंडा , 01 सरिया , 01 चाकू और 01 तलवार बरामद की गई । सभी आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई की जा रही है ।पकड़े गए आरोपितों के नाम -
वंश सैनी उर्फ़ बशी पुत्र प्रदीप सैनी , उम्र 19 वर्ष , अभय चौहान पुत्र अजय चौहान , उम्र 23 वर्ष , अंकित चौहान पुत्र ऋशिपाल चौहान , उम्र 24 वर्ष , सौरभ कुमार पुत्र बाबूराम उम्र 20 वर्ष , मोहित पुत्र छत्रपाल उम्र 20 वर्ष , हिमांशु पुत्र रामपाल उम्र 18 वर्ष
, इसके साथ ही एक नाबालिग को भी संरक्षण में लिया गया है ।