विश्वप्रसिद्ध गुरुद्वारे में जोड़ मेले की तैयारियां जोरों पर
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - के गुरुद्वारा श्री रीठासाहिब में 9 से 11 जून तक होने वाले सालाना तीन दिनी जोड़ मेले की तैयारियां जोरों पर हैं । पुलिस और प्रशासन मेले के लिए सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने में जुटे हुए हैं । सड़क मार्ग को बनाया जा रहा है सुगम -
सूखीढांग से रीठासाहिब तक 50 किलोमीटर लंबी सड़क को सुगम यातायात के लिए बनाया जा रहा है । इस पूरे मार्ग में क्रैश बैरियर लगाने के साथ सड़क की मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है । बताया जा रहा है , यह सड़क मार्ग टनकपुर से आने वाले तीर्थ यात्रियों की दूरी आधी कर देती है। जिलाधिकारी कर रहे हैं मॉनिटरिंग -
जिलाधिकारी नवनीत पांडे लगातार मॉनीटरिंग कर प्रत्येक दिन की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं । मेले से पूर्व ही सड़क को चकाचक बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है , ताकि श्रद्धालुओं को सहूलियत मिल सके । मेले में भीड़ से बचने के लिए यात्री आगे - पीछे आ रहे हैं
गुरुद्वारा प्रबंधक बाबा श्याम सिंह के अनुसार रोज हजारों तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं । मेले में भीड़ से बचने के लिए अधिकांश यात्री मेले से आगे - पीछे अपनी यात्रा करने का मूड बनाकर चल रहे हैं । सुरक्षा के कड़े इंतजाम -
एसपी अजय गणपति ने यहां सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा इंतजाम करने में जुटे हुए हैं । मेले में आतंकवादियों , नशे के धंधेबाजों एवं अन्य प्रकार के आपराधिक किस्म के लोगों की धरपकड़ करने के लिए गुरुद्वारे में पुलिस उनकी जांच पड़ताल करने में लगी हुई है । थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस व वनकर्मियों ने संयुक्त रूप से जौलासार , डांडा , दुर्गापीपल आदि क्षेत्रों में कॉम्बिंग कर लोगों के साथ संवाद किया ।एक लाख से अधिक तीर्थयात्रियों के पहुंचने का अनुमान -
गुरुद्वारा श्री रीठासाहिब में होने वाले सालाना जोड़ मेले की तैयारियां जोरों पर हैं । पुलिस और प्रशासन सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने में जुटे हुए हैं । मेले में एक लाख से अधिक तीर्थ यात्रियों के आने का अनुमान है। हम आपको बता दें रीठा साहिब का जोड़ मेला प्रत्येक वर्ष भव्य रूप लेता जा रहा है ।
#रीठासाहिब #जोड़मेला #चंपावत #तीर्थयात्री #गुरुद्वारा #सुरक्षा #प्रशासन #पुलिस #मेला #चंपावतन्यूज़ #उत्तराखंड #देवभूमि #नैनीताल #उधमसिंहनगर #उत्तराखंडहिंदीसमाचार #उत्तराखंड_हिंदी_समाचार