फुस्स हो गया टशन , जब थार से उतर गए काले शीशे
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चमोली ( Chamoli ) - जिले में एक बार फिर एक थार चालक ने नियमों को ताक में रखने का कार्य किया है । लेकिन चमोली पुलिस ने थार में अवैध हूटर और शीशों पर काली फिल्म लगाकर टशन दिखा रहे युवकों का चालान किया और यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया । चार धाम यात्रा को देखते हुए जनपद में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत आज दिनांक 13 मई 2025 को पुलिस चौकी गौचर द्वारा क्षेत्र में नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था । इसी दौरान एक महिंद्रा थार वाहन संख्या UP-14FY-4747 को पुलिस कर्मियों ने चैकिंग हेतु रोका तो पुलिस ने पाया कि , वाहन के शीशों पर गहरे रंग की काली फिल्म चढ़ी हुई है , जो न्यायालय के निर्देशों और यातायात नियमों के अनुसार अवैध है । वाहन की आगे की तलाशी लेने पर पुलिस ने पाया की वाहन में अवैध हूटर लगा हुआ है , जबकि हूटर का प्रयोग केवल अधिकृत आपातकालीन वाहनों द्वारा ही किया जा सकता है । निजी वाहनों में इनका प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है । यातायात नियमों के इस दोहरे उल्लंघन को देखते हुए गौचर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए वाहन के शीशों पर चढ़ी काली फिल्म व अवैध रूप से लगाए गए हूटर को मौके पर ही उतरवाया दिया । वाहन स्वामी के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत चालानी कार्यवाही कर अवैध हूटर को जब्त कर लिया गया है । वाहनों में अवैध हूटर का प्रयोग करना न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन है , बल्कि यह ध्वनि प्रदूषण का कारण बनता है और आम जनता के साथ - साथ पुलिस प्रशासन के लिए भी परेशानी खड़ी करता है । इसके अलावा , यह आपातकालीन वाहनों के सिग्नल को पहचानने में भ्रम पैदा कर अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए भी खतरा बन सकता है ।