गो वंश की हत्या करने वाला लंगड़ाते - लंगड़ाते पुलिस की गिरफ्त में
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
हरिद्वार ( Haridwar ) - धर्मनगरी में गोकसी करने वाले बदमाशों पर जिला पुलिस लगातार कड़ा प्रहार कर रही है । गोकशी कर रहे बदमाशों से पुलिस की कलियर क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है । इन मुठभेड़ में गोली लगने से मौके पर एक बदमाश घायल भी हुआ है । जिले के थाना कलियर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रोला हेड़ी के जंगल में कुछ व्यक्तियों द्वारा गोकशी की गोपनीय सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो गोकशी कर रहे बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए जंगल की और भागने लगे । खुद को बचाते हुए पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया । घायल बदमाश की पहचान गोकशी के लिए कुख्यात नौशाद , निवासी - सिकरोड़ा भगवानपुर के रुप में हुई । पुलिस को मौके से गो वंशीय पशु के अवशेष , करीब 200 kg गो मांस व गोकशी के उपकरण बरामद हुए । घायल बदमाश को उपजिला चिकित्सालय रुड़की में प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है । मौके से फरार 03 अन्य बदमाशों की तलाश की छाप रही है । पकड़े गए 42 वर्षीय आरोपित - नौशाद पुत्र इशाक , निवासी - सिकरोड़ा , थाना - भगवानपुर हरिद्वार है ।
#Uttarakhand Police #Uttarakhand Traffic #Police -Traffic #Directorate Garhwal #Range Uttarakhand #Police Uttarakhand DIPR #UKPoliceStrikeOnCrime District Magistrate Haridwar Haridwar Traffic Police Haridwar Police #CowSquad #gauvansh #बदमाश #firing #ArmsAct #PoliceAction #haridwardiaries #kaliyarpolice