वीडियो : चम्पावत में तमंचे मामले में पुलिस पर लगे एनकाउंटर की धमकी के आरोप
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले से बड़ी खबर आ रही है । यहां , एक युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं । वीडियो का लिंक खबर के अंत में दिया गया है । चम्पावत जिले में एक युवक ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं । युवक का कहना है , पुलिस ने उसे इतना पीटा कि , पुलिस जैसा कहती रही , वो ठीक वैसा करता रहा । वीडियो का लिंक खबर के अंत में दिया गया है । ये पूरा मामला चम्पावत जिले के पाटी थाने का है । यहां बीते दिनों घर में घुसकर तमंचा लहराने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया था । लेकिन अब युवक ने जिलाधिकारी और एसपी को पत्र देकर झूठे केस में फंसाने की बात कही है । इतना ही नहीं अभियुक्त ने पुलिस पर एनकाउंटर की धमकी देने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं ।वीडियो देखने के लिए नीचे दिया गया लिंक टच करें -
https://youtu.be/BIG02q_AtSA?si=rapKm3Rx53usrKcD