रिश्वतखोरी : रिश्वतखोर निकला चौकी इंचार्ज
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
देहरादून ( Dehradun ) - से बड़ी खबर आ रही है । यहां एक चौकी इंचार्ज रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है ।उत्तराखंड में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ चल रहे सख्त अभियान के तहत सतर्कता अधिष्ठान ने देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र में आईएसबीटी चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक देवेश खुगशाल को एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि , यह कार्यवाही उस शिकायत पर की गई , जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि एक भूमि विवाद की जांच के दौरान खुशगाल ने उन पर गैंगस्टर एक्ट लगाने की धमकी देकर पांच लाख रुपये रिश्वत मांगी । गुप्त जांच में प्रथम दृष्टया आरोपों के सही पाए जाने के बाद सतर्कता अधिष्ठान ने जाल बिछाया और खुशगाल को बुधवार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया । खुशगाल के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है । गिरफ्तारी के बाद देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खुशगाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । इस रिश्वतखोरी से न सिर्फ पुलिस की क्षवि धूमिल हुई है बल्कि विभाग के ईमानदार कर्मचारियों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है ।