सचिन की मौत मामले में होगी जांच , मुकदमा दर्ज
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - से बड़ी खबर आ रही है । करीब डेढ़ माह पहले थाना पाटी क्षेत्र के जनकांडे गांव निवासी सचिन का शव खेतीखान के समीप पोखरी में मिला था । इस संदिग्ध मौत के बाद कई सवाल भी उठे थे । सचिन के पिता कतई मानने को तैयार नहीं थे कि , सचिन की मौत हुई है । उनका कहना था , उनके बेटे की हत्या की गई है ।अब उन्होंने जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है । अब चम्पावत डीएम के हस्तक्षेप के बाद करीब डेढ़ माह बाद युवक की मौत मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है । लोहाघाट थानाध्यक्ष अशोक कुमार के मुताबिक मृतक के पिता की तहरीर पर रवींद्र माहरा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है । इस मामले की जांच SSI भुवन चंद्र आर्या करेंगे । मृतक के माता - पिता और उनके साथ आए ग्रामीणों ने डीएम नवनीत पांडे से 14 मई को शिकायत करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी । जिसके बाद डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को निर्देश दिए हैं । अब पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई को आरोपित बनाया है ।पोखरी में मिला था शव -
हम आपको बता दें , 27 मार्च को लापता जनकांडे निवासी 25 वर्षीय सचिन माहरा का शव 30 मार्च को पोखरी धूनाघाट के जंगल में संदिग्ध हालात में मिला था । पिता प्रेम सिंह के मुताबिक 27 मार्च की शाम सचिन अपने चचेरे भाई रवींद्र सिंह के साथ खेतीखान बाजार की ओर गया था , लेकिन देर रात तक सचिन घर नहीं लौटा , जबकि रवींद्र वापस आ गया था । फिर पोखरी ( धूनाघाट ) के पास सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे झाडिय़ों में सचिन का शव मिला था । शव के पास ही उसकी बाइक भी बरामद हुई थी । ये मामला ठंडे बस्ते में जाने ही वाला था कि अब सचिन के पिता ने थाने में तहरीर दी है , जिस पर अब मुकदमा दर्ज हुआ है ।