निर्विरोध शिक्षक संघ अध्यक्ष चुने गए विनोद प्रकाश
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले में राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड , ब्लॉक इकाई चंपावत , जनपद चंपावत के द्विवार्षिक अधिवेशन में विनोद प्रकाश गहतोड़ी को दुबारा ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया है । ब्लॉक उपाध्यक्ष ( पुरुष ) अमित कुमार , उपाध्यक्ष ( महिला ) बीना जोशी , मंत्री भूपेश जोशी , संयुक्त मंत्री ( पुरुष ) विद्यासागर भट्ट , संयुक्त मंत्री ( महिला ) पुष्पा , आय - व्यय निरीक्षक अशोक चंद्र को चुना गया । राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड , ब्लॉक इकाई चंपावत , जनपद चंपावत के द्विवार्षिक अधिवेशन में निम्नांकित पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया । सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को शिक्षक संघ के लोगों ने बधाई दी । चुने गए शिक्षकों ने कहा - शिक्षा , शिक्षक , छात्रहित एवं संघ को सुदृढ़ बनाने के निरंतर कार्य करते रहेंगे ।