तुगलकी फरमान : चोरी का पता लगाने को मंगवाए दो मुट्ठी चावल
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले एक एक अजब - गजब खबर सामने आ रही है । यहां लोक निर्माण विभाग लोहाघाट के अधिशासी अभियंता ने ऑफिस कर्मियों के लिए तुगलकी फरमान जारी कर दिया । यहां अधिकारी ने अपने ऑफिस कर्मियों से दो - दो मुट्ठी चावल लाने को कहा है ।जानिए , पूरा मामला -
यहां कार्यालय से एक अपर सहायक अभियंता की सेवा पुस्तिका गायब हो जाती है । काफी ढूंढने के बाद जब सेवा पुस्तिका नहीं मिलती है , तो अधिशासी अभियंता ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए , सभी कर्मचारियों से दो - दो मुट्ठी चावल मंगवाए हैं । उनका कहना है , उन चावलों को किसी मंदिर में रखा जाएगा और देवता न्याय करेंगे ।16 मई को जारी हुआ आदेश -
अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार ने 16 मई को तुगलकी फरमान जारी करते हुए 17 मई को सभी कर्मचारियों से दो - दो मुट्ठी चावल लाने को कहा । बताया जा रहा है , फिलहाल अब इस तुगलगी फरमान को स्थगित कर दिया गया है ।क्या है मान्यता -
कहा जाता है - जब किसी व्यक्ति के साथ उसकी गलती के बिना कुछ गलत घटित हो जाता है या किसी कुछ वस्तु चोरी हो जाने पर जिन लोगों पर शक रहता है उन लोगों से अक्षत लिए जाते हैं और किसी मंदिर में रख दिए जाते हैं । कहा जाता है , फिर उस मामले की जिम्मेदारी उस देवता की होती है और वही न्याय करते हैं ।किसी की गलती के लिए देवता का सहारा क्यों ?
जब सेवा पुस्तिका खो जाती है तो जिम्मेदार व्यक्ति पर कार्यवाही की जानी चाहिए , न कि तुगलकी फरमान जारी करना चाहिए ।