घर में मारपीट करने वाला गिरफ्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
पिथौरागढ़ ( Pithoragarh ) - जिले में पुलिस ने , घर में मारपीट करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । जिले की थाना गंगोलीहाट पुलिस को डायल 112 से सूचना मिली कि सुनार गांव निवासी किशोरी लाल वर्मा द्वारा अपने परिजनों से लड़ाई - झगड़ा कर रहा है और मारपीट कर रहा है ।पुलिस को जानकारी मिली कि उसने खूब उत्पात मचाया हुआ है । सूचना पर थानाध्यक्ष गंगोलीहाट हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुँची और किशोरी लाल को समझाने का प्रयास किया । लेकिन किशोरी लाल और अधिक आक्रोषित होकर मरने - मारने पर उतारू हो गया । इससे पहले कोई अप्रिय घटना घटित होती , पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को धारा 126/135/170 बी.एन.एस.एस. के तहत गिरफ्तार कर लिया ।