घर से उठाकर पहुंचाया थाने , अब इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिसकर्मियों को हाजिर होने के निर्देश
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
पत्रकार सुधांशु थपलियाल की गिरफ्तारी मामले में 8 पुलिस कर्मियों की प्राधिकरण में तारीख तय ।
पौड़ी गढ़वाल ( Pauri Garhwal ) - जिले के कोटद्वार में पत्रकार सुधांशु थपलियाल को उनकी एक फेसबुक पोस्ट के लिए 29 जनवरी की रात पुलिस थाने उठा ले गई । पत्रकार का कहना है , पुलिस ने रात में मुकदमा दर्ज कर उन्हें हवालात में डाल दिया । जिसके बाद पत्रकार ने मुख्यमंत्री सहित कई आयोगों में इसकी शिकायत की थी । सुधांशु थपलियाल ने मानवाधिकार आयोग , मुख्यमंत्री हेल्प लाइन , उच्च न्यायालय सहित पुलिस शिकायत प्राधिकरण में 8 पुलिस कर्मियों के खिलाफ शिकायत की थी , जिसमें आयोगों ने मई माह तक पुलिस से उनका पक्ष मांगा है । वहीं पुलिस शिकायत प्राधिकरण ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए पत्रकार की अर्जी पर अब 13 जून की तारीख तय की है , जिसमें तथ्यों को देखते हुए आगे कार्यवाही की जाएगी । वहीं सुधांशु का कहना है कि , पुलिस ने बदले की भावना से कार्यवाही की है क्योंकि वो शराब और बढ़ते नशे को लेकर पुलिस से सवाल करते रहते हैं । वरना पुलिस चाहती तो अगले दिन सुबह भी गिरफ्तार कर सकती थी , लेकिन उनकी मंशा प्रताड़ित करने की थी । वहीं उन्होंने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर भी विश्वास है कि वो मेरे से गलत नहीं होने देंगे और पुलिस प्राधिकरण इसमें दोषी पुलिस कर्मियों को एक दिन सजा जरूर देगा ।जानिए , पूरा मामला -
आपको बता दे कि जनवरी माह में कोटद्वार में चौपहिया वाहन ने एक स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी थी , जिसमें युवती की मौके पर मौत हो गई थी और पुलिस 12 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी चालक को पकड़ नहीं पाई थी । जिसके चलते मृतिका की मां ने पत्रकार से मदद मांगी थी , जिसमें घटना पर ध्यान आकर्षित करने के लिए पत्रकार सुधांशु थपलियाल ने फेसबुक पेज एक पोस्ट डाली थी । जिसमें पुलिस ने देर रात उनकी गिरफ्तारी की थी और अब इस मामले पर अब जांच चल रही है । पत्रकार ने कोटद्वार थाने के इंस्पेक्टर , 5 सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी और 2 हेड कांस्टेबल का नाम अपनी शिकायत में दिया था । अब पुलिस प्राधिकरण ने इन कर्मचारियों को हाजिर होने का निर्देश दिया है ।