दुःखद : कार खाई में गिरी , सगे भाइयों की दर्दनाक मौत
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
टिहरी गढ़वाल ( Tehri Garhwal ) - जिले से एक दुःखद खबर सामने आ रही है । यहां पुर्वांल गांव मोटरमार्ग पर अंथवाल गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई । बताया जा रहा है , इस दर्दनाक एक्सीडेंट में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई , जबकि एक गंभीर रूप से घायल है । घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया है । हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दी और तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया । ये दुर्घटना घनसाली भिलंगना ब्लॉक स्थित ग्यारह गांव हिंदाव के अंथवाल गांव के पास हुई । मिली जानकारी के मुताबिक पुर्वांल गांव मोटरमार्ग पर यह कार जा रही थी , तभी अनियंत्रित होकर पलट गई और अंथवाल गांव के पास खाई में गिर गई । कार में कुल तीन लोग सवार थे । मिली जानकारी के मुताबिक कार सवार घायल तीन लोगों को 108 के माध्यम से प्राथमिक अस्पताल पिलखी ले जाया गया , लेकिन रास्ते में दो लोगों ने दम तोड़ दिया । मृतकों की पहचान रमेश अंथवाल और चिंतामणि अंथवाल के रूप में हुई है । दोनों मृतक सगे भाई हैं , रमेश अंथवाल शिक्षक थे और उनके बड़े भाई चिंतामणि अंथवाल स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत फार्मासिस्ट थे । एक घायल को उपचार के बाद , गंभीर स्थिति को देखते हुए श्रीनगर बेस अस्पताल के लिए रेफर किया गया । इस दुखद हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है और खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।