ख़बर का असर , जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
कुमाऊं - बीते कुछ दिनों पहले " उत्तराखंड हिंदी समाचार " ने चम्पावत जिले के मुख्य नगर लोहाघाट की पहचान लोहावती नहीं में गंदगी पर जिला प्रशासन को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया था । जिसके बाद चम्पावत के जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय ने अफसरों को नदियों की सफाई के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं । जिलाधिकारी ने जिला गंगा समिति की बैठक लेते हुए ये निर्देश अफसरों को दिए हैं । डीएम ने अफसरों को निर्देशित किया है कि नदियों के किनारे नियमित सफाई की जाय । डीएम ने कहा जनजागरूकता के लिए विभिन्न स्थानों पर स्लोगन , पेंटिंग औऱ होर्डिंग्स लगाई जाए । जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद अब लोहाघाट नगर के लोग भी लोहावती नदी के स्वच्छ होने के कयास लगाए जा रहे हैं ।