भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया कुमाऊं का ये मोटरमार्ग
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
रिपोर्ट - सूरज विश्वकर्मा
कुमाऊं - के चम्पावत जिले का वालिक - गागर मोटरमार्ग भ्रष्टाचार की भैंट चढ़ चुका है । हम आपको बता दें , वालिक - गागर मोटरमार्ग में कुछ दिनों पहले ही डामरीकरण हुआ है लेकिन चंद दिनों बाद अब यहां डामर उखड़ने भी लगा है । डामर की खराब गुणवत्ता के कारण अब सड़क में गड्ढे होने लगे हैं । ग्रामीणों का कहना है पाटी विकासखंड के सीमांत क्षेत्र में लोगों के भोलेपन का फायदा उठाकर यहाँ को लोगों को ठगने का कार्य किया गया है । ग्रामीण अब इस मोटरमार्ग में खराब गुणवत्ता की जांच कर जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं । उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें यहाँ की लाइफ लाइन मानी जाती है औऱ उन सड़कों में बमुश्किल बरसों बाद डामरीकरण हो पाता है , लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते डामरीकरण का भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाना ग्रामीणों के हितों के साथ खिलवाड़ है ।