एक पुलिसकर्मी ऐसा भी
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
कुमाऊं - के लोहाघाट नगर में बेटी के विवाह के लिए गहने बनाने आई मां यदि कहीं झोला भूल जाती है या उसका पर्स कहीं खो जाता है , स्टेशन में कोई कीमती सामान से भरा झोला भूल जाए तो उस परेशान व्यक्ति की मनोदशा कैसी हो रही होगी ? यदि कोई पुलिस वाला सहसा उस सामान को लौटाने आता है तो उस व्यक्ति की खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है । आज के समय में कोई पुलिस वाला ऐसी सहृदयता दिखा रहा हो तो सहसा विश्वास नहीं होता , लेकिन यह सत्य है । लोहाघाट के भीड़भाड़ वाले स्टेशन बाजार में धूल से बचने के लिए मास्क लगाए व काला चश्मा पहने दिनभर डाक बंगला रोड समेत पेट्रोल पंप से लेकर हिटलर मार्केट तक तेज चलते यदि कोई दुबला-पतला पुलिस वाला मिल जाए तो समझ लो कि यह वही हेम मेहरा है जो न केवल अपने कार्यों से पुलिस की गरिमा व गौरव को ही नहीं बढ़ा रहा है बल्कि यातायात पुलिस कर्मी के रूप में वक्त-बे-वक्त इनमें आठ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी निभाने की अभूतपूर्व क्षमता है । वैसे हेम मेहरा का इतना इकबाल है कि यह गलत दिशा में वाहन खड़ा करने पर किसी को नहीं छोड़ते हैं । आए दिनों यह ऑनलाइन वाहनों के चालान कर रहे हैं , लेकिन इनसे कोई इसलिए नहीं उलझता है कि ये कोई गलत कार्य नहीं करते हैं । इनकी दिनभर कितनी दौड़-धूप होती है कि यदि इनके पैरों में मीटर लगा होता तो प्रतिदिन यह 20 किलोमीटर का आंकड़ा पार कर गए होते । हेम महरा की सेवाओं को देखते हुए कई बार नागरिकों के अलावा पुलिस महानिदेशक , डीआईजी और पुलिस कप्तान द्वारा इन्हें सम्मानित किया जा चुका है । स्टेशन बाजार में किसी बुजुर्ग , असहाय व्यक्ति या बीमार व्यक्ति को बस में चढ़ाना या उतारना होता है तो इस कार्य को वह अपने लिए सौभाग्य मानते हैं । यहां आने वाले पर्यटकों को गाइड करने में जो शालीनता एवं शिष्टाचार का परिचय देते हैं , इसे लोग मॉडल जिले की पुलिस के लिए अच्छा संकेत मानते हैं । भले ही ट्रैफिक व्यवस्था जैसे कार्य में हेम मेहरा ने कभी जेब गरम करने की इच्छा नहीं रखी , लेकिन उन्होंने इतनी दुआएं बटोरकर पुलिस विभाग का माथा ऊंचा किया है । ऐसे पुलिसकर्मी को सेल्यूट मारने में लोगों के हाथ नहीं थकते हैं ।