अब मशीनों को भी लगने लगी है गर्मी
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
हल्द्वानी ( Haldwani ) - शहर में बढ़ते तापमान की तपन से इंसान औऱ पशु पक्षियों के साथ अब मशीनें भी तपने लगी हैं । जी हाँ हल्द्वानी शहर के बिजली घर में अब बढ़ती गर्मी से ट्रांसफार्मर भी अत्यधिक गर्म होने लगे हैं । यहाँ ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने के लिए अब कूलर चलाए गए हैं । विद्युत विभाग का कहना है इस गर्मी में शहर में ज्यादा एसी , कूलर औऱ पंखे चलने से लोड बढ़ चुका है औऱ ट्रांसफार्मर ज्यादा गर्म होने लगे हैं । अगर इन्हें ठंडा करने के लिए बिजली कटौती की जाती है तो शहर वासियों को इस भारी गर्मी में तमाम परेशानियां होंगी । इसीलिए बिजली की कटौती रोककर ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने के लिए वाटर कूलर लगाए हैं । वाटर कूलर से ट्रांसफार्मर के अंदर का ऑयल ठंडा रहेगा जिससे ट्रांसफार्मर को गर्म होने से कुछ हद तक बचाया जा सकता है ।