ठेकेदारों की चांदी , ग्रामीणों के हिस्से मिट्टी
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
■ रिपोर्ट - बालकराम नौटियाल
उत्तरकाशी ( Uttarkashi ) - जिले के चिन्यालीसौड़ , तुल्याड़ा गाँव के समीप भागीरथी नदी में चल रहे खनन के कार्य में ठेकेदारों की चांदी हो रही है लेकिन ग्रामीणों को इसके बदले मिट्टी नसीब हो रही है । यहाँ जितनी तेजी से खनन का कार्य चलता है उतनी ही तेजी से धरासू - जोगथ मोटरमार्ग में धूल उड़ती है । यहाँ मोटरमार्ग में पानी का छिड़काव नहीं किया जाता है औऱ खनन कार्य में लगे डंपर इतनी धूल उड़ाते हैं कि अब ये राहगीरों के लिए बड़ी समस्या बन चुकी है । तुल्याड़ा गांव से गैलाड़ी देबिसौड़ तक करीब दर्जनभर गावों के लिए ये धूल अब परेशानी का सबब बन चुकी है । राहगीरों , दोपहिया वाहन चालकों औऱ विद्यालयी बच्चों को इससे अब परेशानी होने लगी है । तेज गर्मी में उड़ती धूल औऱ उससे होने वाली बीमारियों के मामले अब यहाँ के अस्पतालों में बढ़ चुके हैं । स्थानीय लोगों का कहना है धरासू - जोगथ मोटरमार्ग पर खनन कारोबारियों औऱ प्रशासन द्वारा पानी का छिड़काव किया जाय ताकि इससे होने वाली परेशानियां कुछ हद तक कम हो सकें ।
■ फ़ोटो : धूल का गुबार उड़ाता डंपर ।