मीडिया में छपी खबरों का संज्ञान लें विभाग - मुख्यमंत्री
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
हल्द्वानी ( Haldwani ) - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को एफटीआई सभागार हल्द्वानी में मानसखंड मंदिर माला के अंतर्गत कैंची धाम में होने वाले मेले की तैयारियों की समीक्षा की । उन्होंने कहा हम बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहते हैं । इसके साथ - साथ कुमाऊं मंडल के सभी डीएम को 5 करोड़ से अधिक लागत की योजनाओं के भौतिक सत्यापन के लिए निर्देश भी दिए । इसके लिए कुमाऊं आयुक्त को मॉनिटरिंग के लिए निर्देशित किया है औऱ कहा है कि अगर लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित हो । मुख्यमंत्री ने कहा योजनाओं में हीलाहवाली औऱ लीपापोती बर्दास्त नहीं होगी । इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा - रोज समाचार पत्रों , न्यूज़ पोर्टलों , सोशल औऱ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विभागों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की वास्तविक स्थिति दिखाई जाती है । मुख्यमंत्री ने कहा जिस भी विभाग से संबंधित खबरें मीडिया में छपती हैं , संबंधित अधिकारी जिम्मेदारी के साथ खबर का संज्ञान लें औऱ कार्यों की गुणवत्ता की जांच कर गुणवत्ता में सुधार करें । इसके साथ - साथ मुख्यमंत्री ने खबर के संबंध में की गई कार्यवाही से संबंधित मीडिया संस्थान को भी अवगत कराने के निर्देश भी दिए हैं ।