राहुल की पिछली हार से बड़ी है स्मृति ईरानी की ये हार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
अमेठी - से चुनावी मैदान में उतरी भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी की हार हुई है । यहाँ कांग्रेस के चाणक्य कहे जाने वाले किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति ईरानी को 1.15 लाख वोटों से हराकर वाकई खुद को चाणक्य घोषित किया है । बताया जाता है इससे पहले किशोरी लाल कांग्रेस के लिए पर्दे के पीछे रणनीति बनाते थे औऱ इस बार पर्दे के आगे आकर पहली बार चुनाव मैदान में उतरे थे । स्मृति ने किशोरी लाल को अभी तक हल्के में लिया था लेकिन राहुल गांधी औऱ प्रियंका की रणनीति ने ईरानी की ये गलतफहमी दूर कर दी । हम आपको बता दें स्मृति ईरानी की ये हार राहुल की पिछली हार से बड़ी है । भाजपा की मजबूत कैंडिडेट मानी जाने वाली स्मृति ईरानी की ये हार कांग्रेस के लिए कई मायने में टॉनिक का कार्य करेगी । स्मृति ईरानी की हार से भाजपा को भी झटका लगा है औऱ ये हार का झटका भाजपा को जमीनी स्तर पर काम करने की नसीहत भी दे गया । किशोरी लाल की जीत पर प्रियंका गांधी ने उन्हें फ़ोन कर बधाई दी है । प्रियंका ने यहाँ गांव - गांव जाकर किशोरी लाल के लिए वोट मांगे थे , अब कांग्रेस के लिए प्रियंका को आगामी भविष्य के चुनावों में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है ।