चिंता की लकीरें खींच गया टिहरी लोकसभा चुनाव
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
उत्तराखंड - प्रदेश ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की झोली में सभी 5 सीटें डालकर देवभूमि के लोगों ने लगातार तीसरी बार विश्वास जताया है । लेकिन टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने भाजपा संगठन के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच दी हैं । हम आपको बता दें , टिहरी लोकसभा सीट भाजपा की माला राज्य लक्ष्मी शाह जीत गई लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने पुरोला और यमुनोत्री विधानसभा में भाजपा को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया है । यहाँ बॉबी ने अच्छा प्रदर्शन कर भाजपा प्रत्याशी मालाराज्य लक्ष्मी शाह से अधिक वोट हासिल किए । यहाँ बॉबी पंवार ने भाजपा के जमीन से जुड़े होने का दावा करने वाले तमाम दायित्व निभाने वाले लोगों की साख पर बट्टा लगा दिया । निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने बिना संसाधनों के आरएसएस के पदाधिकारियों / दायित्ववान कार्यकर्ताओं , भाजपा जिला अध्यक्ष , कांग्रेस जिला अध्यक्ष , पूर्व विधायक , पूर्व राज्य मंत्री , भाजपा औऱ कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों के पोलिंग बूथों में भाजपा / कांग्रेस प्रत्याशी से ज्यादा वोट हासिल कर जनता में इनकी लोकप्रियता का डीएनए टेस्ट भी कर दिया । आरएसएस के पदाधिकारियों के पोलिंग स्टेशनों पर पार्टी प्रत्याशी की दुर्गति के आलम से समाज में इनकी लोकप्रियता का पैरामीटर ध्वस्त हो गए ।
आरएसएस के जिले में जिम्मेदारी वाले गोविंद राणा के पोलिंग स्टेशन मोल्टाडी में बॉबी पंवार को 114 माला राज्य लक्ष्मी शाह को 23 जोत सिंह को 05 वोट मिले । आरएसएस के जिला संघ चालक कबूल पंवार के पोलिंग बूथ नौगांव में बॉबी पंवार को 416 माला राज्य लक्ष्मी शाह को 169 जोत सिंह को 50 वोट पड़े । भाजपा जिला अध्यक्ष सतेंद्र राणा के पोलिंग
स्टेशन गुंदियायाट गांव में बॉबी पंवार को 322 माला राज्य लक्ष्मी शाह को 184 जोत सिंह को 36 मत प्राप्त हुए । कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश चौहान के पोलिंग स्टेशन किराणु में निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार को 104 भाजपा प्रत्यासी माला राज्य लक्ष्मी शाह को 136 तो कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह को मात्र 41 वोट ही मिल पाए । भाजपा के एसटी मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजेंद्र शर्मा के पोलिंग स्टेशन ढकडा में निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार को 417 भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह को 185 तो कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह को मात्र 25 वोट ही मिल पाए । भाजपा के ओबीसी आयोग के सदस्य मोहबत नेगी , कांग्रेस के निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन , पूर्व विधायक राजेश जुवांथा के गांव कुमोला/कोरना से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार को 500 , भाजपा प्रत्यासी माला राज्य लक्ष्मी शाह को 103 तो कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह को मात्र 41 वोट ही मिल पाए । भाजपा जिला महामंत्री पवन नौटियाल के पोलिंग बूथ पुरोला गांव से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार को 268 , कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह को 388 , भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह मात्र 138 वोट पर सिमट गई । भाजपा मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार के पोलिंग बूथ से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार को 178 भाजपा प्रत्यासी माला राज्य लक्ष्मी शाह को 114 तो कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह को मात्र 13 वोट ही मिल पाए । पूर्व राज्यमंत्री (उपाध्यक्ष एप्पल फेडरेशन) जगत सिंह के पोलिंग स्टेशन भंकोली से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार को 477 भाजपा प्रत्यासी माला राज्य लक्ष्मी शाह को 44 तो कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह को मात्र 07 वोट ही मिल पाए । ओबीसी मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी के पोलिंग स्टेशन हुडोली से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार को 356 भाजपा प्रत्यासी माला राज्य लक्ष्मी शाह को 117 तो कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह को मात्र 19 वोट ही मिल पाए । भाजपा के वटवृक्ष कहे जाने वाले और महाराजा मानवेंद्र शाह के पोलिंग बूथ पुजेली पर निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार को 439 भाजपा प्रत्यासी माला राज्य लक्ष्मी शाह को 141 वोट पर सिमटी तो कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह को मात्र 27 वोट मिले । पूर्व विधायक वर्तमान राज्य मंत्री राजकुमार के पोलिंग बूथ धारी वल्ली पर निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार को 141 भाजपा प्रत्यासी माला राज्य लक्ष्मी शाह को 79 तो कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह को मात्र 66 वोट मिले । भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी को पुरोला औऱ यमुनोत्री विधानसभा सीट से एक निर्दलीय प्रत्याशी ने चारों खाने चित कर दिया , ये उन स्थानों के नतीजे थे जहाँ भाजपा के सक्रिय औऱ जिम्मेदार कहे जाने वाले दायित्ववान लोग अपनी साख भी नहीं बचा पाए । भाजपा ने 5 सीटें तो जीत ली लेकिन टिहरी सीट के नतीजे औऱ एक निर्दलीय प्रत्याशी की इतनी लोकप्रियता को देखकर भविष्य के लिए भाजपा और कांग्रेस के माथे पर चिंता की लकीरें भी खिंच गई हैं ।