विश्व पर्यावरण दिवस पर कुमाऊं के स्कूलों में कार्यक्रमों का आयोजन
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
राधा जोशी शिशु विद्यामंदिर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया
कुमाऊं - के विश्व प्रसिद्ध मां वाराही धाम देवीधुरा के राधा जोशी सरस्वती शिशु विद्यामंदिर देवीधुरा में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया । वन वीट अधिकारी हर्षवर्धन गड़िया ने पर्यावरण औऱ उसके संरक्षण पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण बचाने के लिए उपयोगी व प्रभावी कदमों की जानकाती साझा करते हुए स्कूली बच्चों का मार्गदर्शन किया । पर्यावरण दिवस के अवसर पर भूमिका जोशी , रियांश कर्नाटक , दीपांशु , हर्षित भट्ट , मोनू सिंह औऱ गोकुल जोशी ने अपने विचार व्यक्त किए । इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय देवीधुरा के छात्र संघ अध्यक्ष पंकज चम्याल ने किया । कार्यक्रम में वन विभाग देवीधुरा के ध्यान सिंह , विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन सोराड़ी , गरिमा , दुर्गा , अंजली औऱ रजनी सहित तमाम लोग शामिल रहे । विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन सोराड़ी ने अतिथियों का स्वागत किया औऱ विद्यालय परिवार की ओर से सभी लोगों को विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
एलीट चिल्ड्रन एकेडमी बाराकोट में भी जागरूकता रैली का आयोजन
विश्व पर्यावरण दिवस पर जन एलीट चिल्ड्रन अकेडमी में भी जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । प्रबंधक राजू गड़कोटी के दिशा निर्देशन , प्रधानाचार्य चंद्रभान की देखरेख में छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण करने के उपरांत बाराकोट बाजार तक हाथ में तख्ती लेकर एवं नारों के माध्यम से लोगों को जागरुक कर जंगलों को आग से बचाने वृक्षारोपण करने एवं जल संवर्धन के लिए प्रेरित करने के लिए जन जागरूकता रैली का आयोजन किया । इस अवसर पर शिवानी , सूरज रायनवल जोशी रजनीश जोशी , रेनू सुतेडी संगीता वारी , सरिता गीता , सुमित ,आदि लोग उपस्थित रहे । योगेश जोशी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में पर्यावरण आधारित मॉडल
प्रदर्शनी
विश्व पर्यावरण दिवस पर कुमाऊं के देवीधुरा स्थित योगेश जोशी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में पर्यावरण पर आधारित माडलों की प्रर्दशनी
का आयोजन किया गया । स्कूल में बच्चों द्वारा स्वच्छ पर्यावरण संरक्षित पर्यावरण थीम पर वेस्ट मैटिरियल से विभिन्न प्रकार की मॉडल बनाकर प्रदर्शनी लगाई गई । विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजमोहन जोशी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का बैज अलंकरण कर स्वागत किया । बच्चों को संबोधित करते हुए एम एस गड़िया ने पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने तथा उसके संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया । और ललित मोहन पांडे ने कहा कि हमें पर्यावरण को साफ स्वच्छ और संरक्षित रखकर देश की सेवा में अपना सहयोग प्रदान करना है । इसके लिए हर बच्चे को एक जिम्मेदार नागरिक की भांति कार्य करना आवश्यक है तथा दोनों अतिथियों ने बच्चों के द्वारा तैयार किये गये मॉडल और उनके द्वारा एकत्रित की गई जानकारी को बहुत सराहा । मौके पर शिक्षिका गीता जोशी , जानकी देवी , नंदी , रेनू , ममता , भावना , मंजू , रणजीत सिंह कार्की , प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे ।