मुख्यमंत्री योगी को दिल्ली से बुलावा , क्या हो सकता है बड़ा फेरबदल
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
दिल्ली - से इस वक्त बड़ी खबरें आ रही हैं । उत्तर प्रदेश चुनाव नतीजों के बाद योगी आदित्यनाथ को दिल्ली तलब किया गया है । उत्तर प्रदेश में इस बार भाजपा पिछले 10 सालों बाद आधी से ज्यादा सीटें हार चुकी है । उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली टीम फ्लॉप साबित हुई औऱ मात्र 33 सीटें ही जीत पाई । इंडिया गठबंधन उत्तर प्रदेश में 44 सीटें जीतने में कामयाब रहा । जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी को जेपी नड्डा ने दिल्ली बुलाया है । कहीं ऐसा तो नहीं कि बड़ा फेरबदल होने जा रहा है । राजनीति के जानकारों का कहना है - चुनाव के दौरान अमित शाह औऱ योगी आदित्यनाथ के बीच का कोल्ड वॉर किसी से छुपा नहीं है । ये भी माना जा रहा है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ की कुर्सी ज्यादा दिन तक सुरक्षित नहीं है । कुछ राजनीति के पंडितों का कहना है कि , इतने बड़े फैसले लेने की मजबूत स्थिति मौजूदा समय में नरेन्द्र मोदी की नहीं है । क्योंकि पिछली बार 5 लाख से अधिक वोट से जीतने वाले मोदी का इस बार जीत का अंतर मात्र डेढ़ लाख रहा । बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की जनता का ये जनादेश मुख्यमंत्री योगी के लिए नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए था । राजनैतिक जानकार बता रहे हैं कि , मोदी ने पार्टी लाइन से हटकर काम किया । जिसमें मोदी ने स्वयं को पार्टी से बड़ा माना । अखबारों के विज्ञापनों से लेकर चुनाव की रैलियों तक हर जगह मोदी की गारंटी दिखाई दी । इससे माना जा रहा है कि , उत्तर प्रदेश में कम सीटें आने का मुख्य कारण योगी आदित्यनाथ नहीं बल्कि मोदी की गारंटी है ।