चारधाम यात्रा में नहीं थम रहा है मौतों का आंकड़ा
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
देहरादून - उत्तराखंड में चारधाम यात्रा संचालित हो रही है । चारधाम यात्रा में मौतों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है । यह यात्रा 10 मई से शुरू हो चुकी थी औऱ प्रतिदिन धामों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं । अगर आंकड़ों की बात करें तो चारधाम यात्रा में प्रतिदिन औसतन 3 यात्रियों की मौत हो रही है । ये यात्रा अब 28 दिन की हो चुकी है औऱ चारधाम यात्रा में अब तक कुल 86 लोगों की मौत हो चुकी है । आंकड़ों के मुताबिक अभी तक केदारनाथ में 6 लाख 90 हजार 348 , बद्रीनाथ में 4 लाख 21 हजार 39 , यमुनोत्री में 3 लाख 18 हजार 247 औऱ गंगोत्री में 3 लाख 7 हजार 247 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं । चारधाम में अभी तक हुई कुल 86 लोगों की मौत के आंकड़े में केदारनाथ में 42 , यमुनोत्री में 19 , बद्रीनाथ में 18 औऱ गंगोत्री में 7 मौतें हुई । लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा काफ़ी चिंता का विषय बना हुआ है । बताया जा रहा है इन मौतों में अधिकांश मौतें हार्टअटैक से हुई हैं ।