डुंगराकोट , किम्वाड़ी औऱ बैजगांव की श्रीमद् भागवत कथा में उमड़ी भक्तों की भीड़
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
रिपोर्ट - दीपक शर्मा
कुमाऊं - भर में तमाम स्थानों पर श्रीमद् भागवत कथाओं का आयोजन चल रहा है । यहाँ चल रही श्रीमद् भागवत कथा लोगों की ईश्वर पर अटूट आस्था औऱ गावों की एकता व आपसी सौहार्द का प्रतीक हैं । डुंगराकोट गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में भक्तों का तांता
चम्पावत जिले के पाटी विकासखंड अंतर्गत डुंगराकोट गांव के श्री ऐड़ी फटकशिला मंदिर में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो चुका है । यहां कथावाचक व्यास डॉ जगदीश चंद्र पाण्डेय हैं । डुंगराकोट में श्रीमद् भागवत कथा 14 जून तक चलेगी । किम्वाड़ी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन यहाँ भक्तों की खूब भीड़ उमड़ी
किम्वाड़ी में इष्ट देवता मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन भुवन चन्द्र द्वारा किया जा रहा है , जिसमें किम्वाड़ी गांव सहित आसपास के गावों के लोगों का सहयोग काबिलेतारीफ है । यहाँ कथा के दूसरे दिन भक्तों की खूब भीड़ उमड़ी औऱ शाम को भजन मंडली का आयोजन भी चल रहा है । कथावाचक व्यास पूरन चंद्र पाण्डेय के वाचन में यह श्रीमद् भागवत कथा 13 जून तक चलेगी ।भिंगराडा के खरहीं बैजगांव में भी श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन
यहाँ दूसरे दिन की कथा में परीक्षित श्राप औऱ अमर कथा वर्णन तक कथा का वाचन हो गया है । बैजगांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक की भूमिका में प्रकाश चंद्र पाण्डेय हैं । यहाँ कथा का आयोजन प्रकाश चंद्र शर्मा द्वारा करवाया जा रहा है जिसमें बैजगांव सहित आसपास के गावों के ग्रामीणों का सहयोग काबिलेतारीफ है । यहाँ चल रही कथा के दूसरे दिन कथा श्रवण करने के लिए प्रसिद्ध राजकीय ठेकेदार दलीप सिंह अधिकारी भी आए । उत्तराखंड के कुमाऊं में चल रही श्रीमद् भागवत कथाओं में जमकर भक्तों की भीड़ उमड़ रही है । यहाँ कथा श्रवण के लिए दूर - दराज से लोग पहुंच रहे हैं , जो भक्तों की अपने भगवान पर आस्था औऱ विश्वास का प्रतीक है ।