सिक्ख श्रद्धालुओं पर हमला करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
कुमाऊं - गदरपुर से कुमाऊं के प्रसिद्ध सिक्खों के तीर्थस्थल गुरुद्वारा रीठा साहिब जा रहे श्रद्धालुओं पर चम्पावत जिले के ऐड़ी गुरौली के समीप जानलेवा हमला करने वाले आरोपी बारातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है । रविवार को सिक्ख श्रद्धालु भूपेंद्र सिंह ने चम्पावत कोतवाली में तहरीर देते हुए लोहाघाट निवासी संजय सिंह फर्त्याल , दीपक औऱ अन्य 7 - 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है । तहरीर के मुताबिक शनिवार 8 जून शाम करीब 6 बजे रीठा साहिब गुरुद्वारा जाते समय संजय सिंह फर्त्याल पर आरोप लगे हैं कि , साथियों के साथ मिलकर उन पर जानलेवा हमला किया , उन्हें बाइक सहित खाई में धकेला , गाड़ियों को रोक - रोककर मारपीट की गई औऱ उनकी पगड़ी तक निकाल दी गई । इस हमले में 3 लोगों को हल्की औऱ 2 लोगों को गंभीर चोटें आई थी । तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147 , 148 , 295 औऱ 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है । बताया जा रहा है संजय सिंह फर्त्याल लोहाघाट थाने का हिस्ट्रीशीटर है औऱ उसका पिछला रिकार्ड भी विवादित रहा है । अगर पुराना रिकार्ड खंगाला जाय तो इससे पहले आरोपी व्यक्ति पर जिला बदर की कार्यवाही भी हो चुकी है । संजय सिंह फर्त्याल पर कई मारपीट व अवैध शराब के मुकदमे भी दर्ज हो चुके हैं । एसएसआई भुवन चंद्र को इस मामले की जांच सौंप दी गई है औऱ कोतवाल का कहना है , इस मामले में जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।