यहां तहसील भवन तक पहुंची आग
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
उत्तराखंड - के जंगल लगातार धधक रहे हैं । यहाँ लगातार आग से धधक रहे जंगलों से वन संपदा तो ख़ाक हो ही रही है , इसके साथ - साथ विभाग की पोल भी खुल रही है । कुमाऊं के चम्पावत जिले में जंगल की आग बुझाने औऱ रोकथाम करने की पोल तब खुल गई जब जिले की पाटी तहसील भवन तक जंगल की आग पहुंच गई । रविवार को जंगल की आग तहसील भवन तक पहुंच गई जिससे आसपास धुवां फैल गया । उत्तराखंड की ये वही तहसील है जहाँ मुख्यालय में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है । यहाँ पानी नहीं पहुंच पा रहा है लेकिन आग जरूर पहुंची है । तहसील भवन तक आग पहुंचने के बाद आप यहाँ के धधकते जंगलों का अंदाजा सरलता से लगा सकते हैं । रविवार के दिन चटख दोपहरी में ख़ाक होती वन संपदा , आग से उठता धुवां आसपास की वादियों में जहर घोलने के लिए काफी था ।