गंगोत्री नेशनल हाइवे पर बस खाई में गिरी
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
उत्तरकाशी ( Uttarkashi ) - से बड़ी खबर आ रही है , यहाँ गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के समीप एक यात्री बस खाई में गिर गई । घटना की सूचना के बाद एनडीआरएफ , एसडीआरएफ , पुलिस , वन विभाग , फायर ब्रिगेड , आपदा प्रबंधन औऱ राजस्व विभाग की टीमें मौके पर पहुंची । गंगनाली औऱ हर्षिल से मेडिकल टीमें औऱ एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंची । बस सड़क से करीब 20 मीटर नीचे गिर गई , जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई व अन्य को चोटें आई हैं । बताया जा रहा है बस सवार गंगोत्री दर्शन करके वापस आ रहे थे । बस में कुल 27 लोग सवार बताए जा रहे हैं , इस एक्सीडेंट में 3 की मौत जबकि अन्य को हल्की चोटें हैं । बस सवार सभी यात्री हल्द्वानी , महाराष्ट्र औऱ दिल्ली के बताए जा रहे हैं । चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस रावत के मुताबिक घटना स्थल पर 6 एम्बुलेंस भेजी गई औऱ घायलों को भटवाड़ी अस्पताल लाया गया । पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने मौके पर रेस्क्यू अभियान संभाला । इस घटना के बाद रेस्क्यू अभियान का समन्वय खंड विकास अधिकारी अमित ममगई कर रहे थे । उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है जो चिंता का विषय है ।