कैंची धाम स्थापना दिवस पर भक्तों का तांता
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
नैनीताल (Nainital ) - 15 जून यानी कैंची धाम का स्थापना दिवस । कैंची धाम का स्थापना दिवस हर वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है , इसी सिलसिले में वर्ष 2024 में कैंची धाम के 60 वें स्थापना दिवस पर भक्तों का तांता लगा हुआ है । यहाँ भक्त अपने बाबा को मालपुए का भोग लगाते हैं । यहाँ कल शाम से ही भक्तों की कतार लगनी शुरू हो चुकी थी जो अब बढ़ती जा रही है ।सुबह करीब 5 बजे विशेष पूजा अर्चना के बाद बाबा नीब करौरी महराज को मालपुए का भोग लगाया गया , जिसके बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुरू हो चुका है । भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए भवाली से कैंची धाम औऱ कैंची धाम से खैरना के बीच वाहनों के लिए जीरो जोन रहेगा । इस मेले में करीब एक हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं । कैंची धाम में भक्तों कतार औऱ बाबा के जयकारों के उद्घोष से बाबा नीब करौरी पर भक्तों की आस्था का अंदाजा साफ तौर पर लगाया जा सकता है ।