कुमाऊं में कट रहे हैं देवदार के पेड़
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
कुमाऊं - सहित समूचे भारत में गर्मी का कहर लोगों के लिए आफत बन रहा है । गर्मी से बचने औऱ इससे राहत पाने के लिए पेड़ लगाना ही एकमात्र विकल्प है लेकिन कुमाऊं के लोहाघाट - घाट मोटरमार्ग के किनारे राइंका बापरू के समीप तमाम देवदार के छोटे पेड़ काटने का मामला सामने आया है । अज्ञात लोगों के द्वारा दर्जनों की संख्या में काट गए देवदार के पेड़ कई सवाल खड़े करता है । यहाँ 20 से 30 पेड़ कट गए लेकिन वन विभाग को भनक तक नहीं लगी । क्षेत्र के पर्यावरण प्रेमियों ने इस मामले की घोर निंदा करते हुए आरोपियों को पकड़ने की मांग की है ।
जानिए देवदार के पेड़ों के फायदे-
देवदार पर्वतीय क्षेत्र में पाया जाने वाला करीब 70 - 100 फ़ीट लम्बा पेड़ है । गहरी छाया होने के कारण उसकी छांव काफी ठंडक प्रदान करती है । अगर ये पेड़ समूह में होंगे तो उसे देवदार वनी कहा जाता है । औऱ इस देवदार वनी की छांव में भीषण गर्मी का असर भी शून्य हो जाता है । देवदार के पेड़ों के आसपास इसकी खुशबू से वातावरण में सुगंध महकती रहती है । उत्तराखंड में देवदार के वनों को बचाने की बेहद आवश्यकता है ताकि लगातार बढ़ रही गर्मी के असर को रोका जा सके ।