मदन सिंह पैदल पाकिस्तान जाकर करेंगे सनातन का प्रचार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
पैदल पाकिस्तान जाएगा युवक , सनातन का करेगा प्रचार
----------------------------------------------------------------------------------
ख़बर - संवाद सहयोगी गंगोत्री
गंगोत्री ( Uttarakhandhindisamachar.com ) - पिथौरागढ़ जिले के निसनी गांव निवासी 27 वर्षीय मदन सिंह महर 12 ज्योतिर्लिंग की पैदल यात्रा पर हैं । इस पैदल यात्रा के दौरान वो लोगों को सनातन संस्कृति का प्रकृति से लगाव के विषय में जानकारी देंगे ।
वो लोगों से पर्यावरण को बचाने औऱ पेड़ लगाने की अपील भी करेंगे ।
केदारनाथ , काशी विश्वनाथ , सोमनाथ , त्र्यम्बकेश्वर औऱ रामेश्वर सहित 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा के दौरान वो लाखों लोगों से मिलेंगे औऱ सनातन संस्कृति की विशेषता औऱ सनातन त्यौहारों का प्रकृति से जुड़ाव की जानकारी देंगे ।
इतना ही नहीं वो इसी यात्रा के दौरान पाकिस्तान भी जाएंगे औऱ पाकिस्तान के पंचमुखी हनुमान मंदिर , नारायण मंदिर करतारपुर गुरुद्वारा औऱ हिंगलाज माता मंदिर के दर्शन कर पाकिस्तान में भी सनातन संस्कृति का प्रचार - प्रसार करेंगे ।
अभी सनातन प्रचारक मदन सिंह महर गंगोत्री पहुंचे हैं ।
मदन की इस यात्रा पर सनातन जागरण सेना के संस्थापक दीपक सिंह बिष्ट ( परिवर्तन ) सहित तमाम सनातनियों व पर्यावरण प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी हैं ।
हम आपको बता दें इससे पूर्व भी मदन सिंह महर चार धाम की पैदल यात्रा कर चुके हैं ।
इस भागदौड भरी जिंदगी में जहां एक ओर लोग अपनी संस्कृति औऱ पर्यावरण को पीछे छोड़ रहे हैं वहीं मदन सिंह महर जैसे बिरले लोग ही पैदल यात्रा करते हुए सनातन संस्कृति औऱ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देशभर में देते हैं ।