बिनसर घटना के मृतकों के नग्न फोटो किसने किए वायरल ?
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
अल्मोड़ा - बिनसर अभ्यारण्य में बीते 13 जून को वनाग्नि की घटना में जान गंवाने वाले कर्मियों के शवों का वीडियो औऱ फ़ोटो सोशल मीडिया में वायरल करने वालों पर वन आरक्षी संघ के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन गाड़िया ने कड़ी कार्यवाही की मांग की है । हर्षवर्धन गाड़िया का कहना है , ये एक राजकीय कर्मचारी का असम्मान है । हम आपको बता दें , बिनसर वनाग्नि की चपेट में आकर 4 कर्मियों की मौत हो गई थी । मृतकों के वीभत्स व नग्न फ़ोटो / वीडियो वायरल हुए थे । अब वन वीट अधिकारी संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी ने इसकी घोर निंदा करते हुए कार्यवाही की मांग की है । वीभत्स फ़ोटो औऱ वीडियो देखकर कार्मिकों के परिजनों व बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ा है । डर औऱ अशांति की स्थिति उत्पन्न हुई है । वीभत्स व जले हुए नग्न फ़ोटो / वीडियो वायरल होने के बाद फील्ड में जाने वाले कर्मचारियों का मनोबल टूटा हुआ है औऱ अब हर कर्मचारी फील्ड में उतरने में डरने लगा है । मृत्यु के बाद नग्न फ़ोटो / वीडियो वायरल कर , राजकीय कर्मचारियों के प्रति असम्मान को दर्शाता है । वन वीट अधिकारी / वन आरक्षी संघ उत्तराखंड ने इसका विरोध करते हुए प्रशासन से कड़ी कार्यवाही की मांग की है ।