मिशाल : बाबा के दर्शन भी और जनजागृति का संचार भी
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
नैनीताल ( Nainital ) - जिले के प्रसिद्ध कैंचीधाम में धाम के स्थापना दिवस पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा । सबके मन में बाबा नीब करौरी के दर्शनों की अभिलाषा थी औऱ लोग कतार में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे । श्रद्धालुओं की इस भीड़ में उत्तराखंड हिंदी समाचारके कैमरे में ऐसे दो लोग कैद हो गए , जिनने हाथों में बैनर उठाए थे । पास जाकर देखा तो मालूम हुआ , बाबा के दोनों भक्त पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे थे । सितारगंज आईटीआई के अनुदेशक व उत्तराखंड उपनल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश शर्मा औऱ फिजियोथैरेपिस्ट डॉ दीपक मेर हाथों में बैनर लिए लोगों से पर्यावरण बचाने , जंगलों की हो रही आगजनी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जंगलों में बीड़ी , सिगरेट व अन्य ज्वलनशील पदार्थ न फेंकने , पहाड़ों में प्लास्टिक की बोतलें व रैपर न फेंकने औऱ प्रदूषित चीजों को इधर - उधर न फेंकने की अपील कर रहे थे । दोनों के द्वारा दिए जा रहे संदेश को हजारों लोग पढ़ रहे थे । बाबा नीब करौरी महराज के दर्शन के साथ इस नेक कार्य को कर जरूर दोनों ने अपने पाले में पुण्य जोड़ लिया । इसके साथ - साथ इनकी अपील का अनुसरण कर तमाम अन्य लोगों ने भी पुण्य जरूर कमाए होंगे ।