जानिए , आज किस पर रहेंगी नजरें
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
बारबडोस - टी-20 विश्व कप में भारत औऱ अफगानिस्तान की टीमें आज 2 जून 2024 को सुपर 8 में दावेदारी पक्की करने उतरेंगी । बारबडोस में खेले जाने वाले इन मुकाबले में पिच पेसरों को मदद जरूर करेगी क्योंकि यहां खेले गए मैचों में कुल 57 विकेट में से 37 विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में आए हैं । भारत बुमराह औऱ अर्शदीप से उम्मीदें लगाए बैठा है तो अफगानिस्तान के फारूकी पर भी सबकी नजरें रहेंगी ।
आज फिर कोहली पर निगाह , क्या कर पायेंगे रनों की बरसात -
अभी तक इस टी - 20 विश्वकप में विराट ने तीन मैचों को मिलाकर दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं किया है । अभी तक कोहली के बल्ले से रनों की बरसात देखने को नहीं मिली है जो अक्सर लगातार देखने को मिलती थी । कोहली तीन मैचों में सिर्फ 5 रन ही बना पाए हैं । आज अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में सबकी नजरें कोहली पर जरूर होंगी ।