कुमाऊं में लाखों के माल पर हाथ साफ कर गई लुटेरी महिला
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
दो दिन बाद जेवर लौटाकर 50 हजार किराया देने का दिया था लालच
कुमाऊं - में 6 महिलाओं के साथ धोखाधड़ी हुई है । महिलाओं से लाखों के सोने के जेवर की ठगी होने की बात सामने आई है । टनकपुर के छीनीगोठ में एक महिला फेरी लगाने अक्सर आया करती थी । वो पुराने बर्तनों के बदले नए बर्तन देती थी । जिससे लोग घुल मिल गए थे । छीनीगोठ निवासी ममता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि , शनिवार को फेरी वाली महिला ने किसी समारोह में जाने के लिए जेवर मांगे औऱ कहा 2 दिन बाद जेवर वापस करेगी औऱ 50 हजार रुपये किराया देने की भी बात कही । पचास हजार के लालच में आकर ममता औऱ उसकी ननद ने उस महिला को अपने जेवर दे दिए लेकिन लुटेरी महिला दुबारा नहीं लौटी । ममता औऱ उसकी ननद ने उस फेरी वाली लुटेरी महिला को सोने का मंगलसूत्र , सोने की दो अंगूठी , चांदी के कंगन औऱ चांदी की दो पायल दे दी । पूछताछ करने पर पता चला कि , फेरी वाली लुटेरी महिला इससे पहले छीनीगोठ की अन्य 4 महिलाओं को इसी प्रकार ठग चुकी है । पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है ।